नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट

पटना। बिहार में आतंकी खतरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं।
पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के नाम, फोटो और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी सभी जिलों को भेजी है। जिन आतंकियों की पहचान हुई है, उनमें रावलपिंडी निवासी हसनैन अली अवान, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान शामिल हैं। खुफिया इनपुट के मुताबिक ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और फिर अगस्त के तीसरे सप्ताह में नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में घुसे। आशंका है कि यह समूह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को सक्रिय करने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और किसी भी संदिग्ध के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।