50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश। शामली जिले में सोमवार देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाभवन और बाबरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी और वांछित हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा को मार गिराया।

समयदीन लंबे समय से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। वह मूल रूप से मोहल्ला रायजादगान, थाना कांधला का निवासी था और कुछ समय से जनता कॉलोनी ऊरुकेरे, जनपद तुमकुर कर्नाटक में छिपकर रह रहा था। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिसके चलते उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि समयदीन किसी बड़ी वारदात की योजना के साथ क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही दोनों थानों की टीमों ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही समयदीन ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ के दौरान समयदीन घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई और आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


