दरोगा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दरोगा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

डुमरियाडीह। उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की ट्रैप टीम ने मंगलवार को नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अमर पटेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा पर मुकदमे से नाम निकालने के बदले आरोपी से रिश्वत मांगने का आरोप है।

गिरफ्तार दरोगा अमर पटेल आजमगढ़ जिले के थाना रौनापार क्षेत्र के आराजी देवारा करकिया गांव के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला नवाबगंज क्षेत्र के विश्नोहरपुर गड़रियन पुरवा निवासी बृजेश यादव की शिकायत से जुड़ा है। 23 दिसंबर को पूरे शंभू रघुनाथपुर निवासी हरिश्चंद मिश्र ने नवाबगंज थाने में दंगा भड़काने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बृजेश यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया गया था।

तफ्तीश दरोगा अमर पटेल को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, दरोगा ने एफआईआर में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने और जेल भेजने की धमकी दी। इसके बदले प्राथमिकी से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। बृजेश यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन थाने में की। शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। ट्रैप टीम प्रभारी धनंजय सिंह के अनुसार, तय योजना के तहत बृजेश यादव ने मंगलवार दोपहर नवाबगंज ब्लॉक परिसर में दरोगा अमर पटेल से मुलाकात की और उन्हें केमिकल लगे नोट सौंपे। जैसे ही दरोगा ने रुपये हाथ में लिए, टीम ने मौके पर उन्हें पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने नकदी, सबूत और लेनदेन से जुड़े अन्य साक्ष्य कब्जे में लिए हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।