नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता सहित तीन गिरफ्तार

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता सहित तीन गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक भाजपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। 

जानकारी के अनुसार बिंदकी में भाजपा नेता ने प्रॉपर्टी कारोबारी समेत तीन साथियों पर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह मामले का पता चलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार रात अचानक घर से निकल गई। पुलिस के अनुसार जनता मोड़ बाईपास से प्रॉपर्टी कारोबारी रमाकांत शुक्ला उसे बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर शक्ति केंद्र संयोजक मनोज पटेल के चक्की के कारखाने पर ले गया।  वहां मनोज पटेल के साथ उनका साथी बिंदकी के छिपहटी निवासी अश्विनी कुमार भी मौजूद था। तीनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। किसी तरह कारखाने से किशोरी निकली और एक महिला के पास पहुंची। महिला ने पुलिस को खबर दी।  पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के बाद मां को सूचना दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।