अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण सम्पन्न, पीएम मोदी भावुक हुए; पूरा परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का ऐतिहासिक क्षण आज पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित शुभ मुहूर्त में बटन दबाकर धर्मध्वज फहराया। जैसे ही केसरिया ध्वज ऊपर चढ़ने लगा, पूरा परिसर शांत होकर उस पल को देखता रहा। पीएम मोदी की आंखों में भी भावुकता साफ दिखी।

सामने की कतार में बैठे साधु-संत भी इस दृश्य से अभिभूत हो गए। कई संत भावनाओं में भीगते हुए आंसू पोंछते नजर आए। करीब सात से आठ हजार लोगों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। देश और विदेश से आए श्रद्धालु उस पल के साक्षी बने जब ध्वज मंदिर के मुख्य शिखर पर लहराया और परिसर जय श्री राम के उद्घोष से भर गया।

ध्वजारोहण से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यापक पूजन और यज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञकुंडों से उठती आहुतियों की सुगंध, नगाड़ों की गूंज और दीपों से सजा परिसर इस क्षण को और भी खास बना रहा। सरयू तट तक पूरी अयोध्या उत्सव की रोशनी में डूबी हुई दिखी। कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व्यापार जगत के प्रमुख नाम, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, दलित, वंचित, किन्नर और अघोरी समाज के सदस्य शामिल हुए। ध्वज फहराते हुए प्रधानमंत्री ने आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक स्वाभिमान का संदेश दिया। यह छोटा सा चार-पांच मिनट का अनुष्ठान अयोध्या के लिए एक ऐतिहासिक स्मृति बन गया।
