अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन: 10 किमी मिनी मैराथन 14 दिसंबर को

नारायणपुर में 14 दिसंबर को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का 10 किलोमीटर मिनी मैराथन रन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड से सुबह छह बजे शुरू होगा। प्रतिभागियों को पांच से साढ़े पांच बजे के बीच अपना BIB प्राप्त करना होगा।

यह दौड़ केवल नारायणपुर के स्थानीय धावकों के लिए रखी गई है। मैदान में पंजीकरण की जरूरत नहीं है। बस समय पर पहुंच कर हिस्सा लिया जा सकता है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए समान पुरस्कार रखे गए हैं। पहले स्थान पर पांच हजार, दूसरे पर चार हजार, तीसरे पर तीन हजार, चौथे पर दो हजार और पांचवें स्थान पर एक हजार रुपये दिए जाएंगे। कार्यक्रम का मकसद युवाओं में फिटनेस के प्रति रुचि बढ़ाना और इलाके में सकारात्मक माहौल को मजबूती देना है। नारायणपुर प्रशासन और आयोजक टीम ने सभी धावकों से समय पर पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।



