शोक संदेश -श्यामलाल चन्द्राकर का निधन
 
                                भिलाई नगर। पाटन ब्लाक के ग्राम औरी (पाटन) निवासी श्यामलाल चन्द्राकर उम्र 78 साल ( वरिष्ठ स्वयम सेवक संघ) का आकस्मिक निधन आज 16 अक्टुबर की रात्रि 8 बजे हो गया।जिनका अंतिम सस्कार कल 17 अक्टुबर दिन गुरूवार की दोपहर 2 बजे मुक्तिधाम रिसाली मे किया जायेगा।वे भाजपा नेत्री श्रीमतीं निरूपमा चन्द्राकर के पति राजू चन्द्राकर (प्रकास चन्द्राकर)के पिता व सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकर के चाचा थे।उनकी अन्तिम शव यात्रा कल 6/ए मैत्री नगर रिसाली से निकलेगी।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                




 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            