फर्जी पहचान पर दुर्ग पुलिस की सख्ती, होटल में ठहरा युवक फर्जी आधार के साथ गिरफ्तार

दुर्ग। फर्जी पहचान पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। होटल और लॉज में ठहरे संदिग्धों की सघन जांच के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए रह रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मामला 17 जनवरी 2026 का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर होटल, लॉज और सार्वजनिक ठहराव स्थलों की नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्ग स्थित होटल न्यू इंडिया के कमरा नंबर 786 में ठहरे व्यक्ति की पहचान की जांच की। जांच में सामने आया कि युवक अपनी असली पहचान छुपाकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बने आधार कार्ड के आधार पर होटल में ठहरा हुआ था।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका खुद का आधार कार्ड नहीं बना है और वह अपने पड़ोसी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक यह कृत्य धोखाधड़ी और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाला गंभीर अपराध है। मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 22/2026, धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुहेल चौधरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी चौकी गंदा नाला, उपरकोट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

