स्कूल बस जांच शिविर, 49 बसों की जांच, 10 पर चालान

स्कूल बस जांच शिविर, 49 बसों की जांच, 10 पर चालान

दुर्ग। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस दुर्ग और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पुलिस ग्राउंड सेक्टर 06 भिलाई में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार लगाया गया, जिसका मकसद स्कूली छात्र छात्राओं का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करना रहा।

जांच शिविर में जिले के 6 शैक्षणिक संस्थानों की कुल 49 स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के दौरान 10 बसों में नियमों की खामियां पाई गईं। इन बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करते हुए कुल 3000 रुपये समन शुल्क वसूला गया। संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए गए कि खामियां दूर करने के बाद ही बसों का संचालन किया जाए।

जांच के दौरान बसों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स और चालकों के लाइसेंस की जांच की गई। इसके अलावा हेडलाइट, ब्रेक, इंडिकेटर, टायर, स्टेयरिंग, हॉर्न, वाइपर सहित मैकेनिकल फिटनेस भी चेक की गई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी खिड़की और बस पर स्कूल का नाम व नंबर भी परखे गए।

शिविर के दौरान चालक और परिचालकों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। आंखों की जांच में 5 चालकों में दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, जिन्हें चश्मा लगाने या नंबर बढ़ाने की सलाह दी गई।