अजब-गजब मामला: कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी, प्रशासन नींद से जगा तो कार्रवाई शुरू

अजब-गजब मामला: कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी, प्रशासन नींद से जगा तो कार्रवाई शुरू

पटना। निवास प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर एक अजीबोगरीब मामला बिहार में सामने आया है। पटना के मसौढ़ी में 'डॉग बाबू' नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने के बाद अब नवादा और चंपारण में भी कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम पर आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में 'लोक सेवाओं के अधिकार' (RTPS) के तहत एक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक का नाम 'डोगेश बाबू' लिखा गया। आवेदन में पिता का नाम "डोगेश बाबू के पापा" और माता का नाम "डोगेश बाबू की मम्मी" दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, आवेदक की तस्वीर की जगह कुत्ते की तस्वीर अपलोड की गई है। नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और सिरदला अंचल प्रभारी सीओ अभिनव राज को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि यह आवेदन किसने किया।

आवेदन में न तो मोबाइल नंबर है और न ही आधार नंबर, इसलिए आईपी एड्रेस के आधार पर आवेदक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से 'डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में शामिल कार्यपालक सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब नए मामलों के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।