पुआल में जलकर प्लास्टिक व्यापारी की मौत, आत्महत्या की आशंका

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात पूरन तालाब के पास खेत में रखे पुआल में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय समसुल्हक खान, निवासी बिलाईटांगर, पत्थलगांव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने पहले कीटनाशक जहर का सेवन किया और फिर आग में कूदकर आत्महत्या की।

बताया जा रहा है कि समसुल्हक खान रोजाना की तरह प्लास्टिक का सामान बेचकर अपने परिवार का पालन करते थे। शुक्रवार शाम वे घर से यह कहकर निकले थे कि वे प्रकाश सिंह के गोदाम में हिसाब करने जा रहे हैं, लेकिन मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। जब प्रकाश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हिसाब हो चुका था और समसुल्हक खान वहां से निकल चुके थे, लेकिन उनकी हिसाब की डायरी और झोला गोदाम में ही रह गया था।

इसी दौरान जशपुर रोड स्थित पूरन तालाब के पास मछली बाजार के नजदीक खेत में उनकी लूना टीवीएस एक्सएल खड़ी मिली। पास जाकर देखने पर खेत में रखे पुआल में आग लगी हुई थी और भीतर समसुल्हक खान जले हुए हालत में मिले। मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।

