ट्रक सहित पकड़ा गया 1 करोड़ से अधिक का अवैध तंबाकू और पान मसाला

ट्रक सहित पकड़ा गया 1 करोड़ से अधिक का अवैध तंबाकू और पान मसाला

कवर्धा। पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का अवैध पान मसाला गुटखा और चबाने वाला तंबाकू सहित एक ट्रक जब्त किया है। यह माल दिल्ली से कटक (उड़ीसा) ले जाया जा रहा था और प्रथम दृष्टया यह तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक थाना कुकदूर की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (क्रमांक HR 55 AK 9119) को रोका। जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में बिना किसी वैध दस्तावेज के भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से कुल 190 बोरियों में पान मसाला लगभग 15,96,000 पाउच, कीमत करीब 63,84,000 रुपए और 38 बोरियों में चबाने वाला तंबाकू अनुमानित 15,96,000 पाउच, कीमत लगभग 15,96,000 रुपए बरामद किया। जब्त किए गए ट्रक की अनुमानित कीमत 25,00,000 रुपए आंकी गई है। इस प्रकार, जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत ₹1,04,80,000 से अधिक है।

पुलिस के अनुसार वाहन चालक सुरजीत सिंह 24 वर्ष, निवासी बड़ाखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा, उत्तर प्रदेश कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे माल और वाहन को जब्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।