दुर्ग से अंबिकापुर में हुई 200 किलो नकली पनीर की सप्लाई

दुर्ग से अंबिकापुर में हुई 200 किलो नकली पनीर की सप्लाई

अंबिकापुर। नकली पनीर मार्केट में खपाए जाने की आशंका पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने तुलसी चौक स्थित राधे कृष्ण ट्रेडिंग कंपनी पर दबिश दी। टीम ने 155 किलो पनीर मिलावट की आशंका पर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि गौरव जयसवाल बेकरी प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग का काम करता है और उसने दुर्ग से लगभग 200 किलो के आसपास पनीर मंगाया था, जो कि लूज पैकिंग में था। ऐसे में जब खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली, तब टीम ने मौके पर पहुँचकर पनीर को जप्त कर लिया और इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।