एक्स ने मानी गलती, 3500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक, 600 अकाउंट डिलीट, अब अश्लील कंटेंट पर सख्ती

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने आखिरकार अपनी गलती मानी है और भारत के कानून का पालन करने का भरोसा दिया है। इसके तहत अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक कंटेंट ब्लॉक किए जा चुके हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट हटाए गए हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एक्स ने यह भी साफ किया है कि आगे से अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मामला खास तौर पर ग्रोक एआई से जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल महिलाओं की अश्लील और फर्जी तस्वीरें बनाने में किया जा रहा था।

सरकार ने एक्स से पूछा था कि वह ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है और आगे की क्या योजना है। एक्स ने जवाब तो भेजा, लेकिन उसमें कई अहम जानकारियां नहीं थीं। इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ निर्देश दिए कि ग्रोक जैसे एआई टूल्स का गलत इस्तेमाल हर हाल में रोका जाए। सरकार का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी बनती है कि वे महिलाओं की गरिमा और निजता की रक्षा करें। इसी दबाव के बाद एक्स ने कार्रवाई तेज की है।

