भीषण रेल हादसा: हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 20 की मौत, 73 घायल

भीषण रेल हादसा: हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 20 की मौत, 73 घायल

दक्षिणी स्पेन में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज इलाके के पास दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 73 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। आशंका है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन उससे टकरा गई। हादसे के वक्त दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि बचाव अभियान अभी भी जारी है।