अवैध होर्डिंग्स हटाने के अभियान में निगम की सख्ती, ओवर ब्रिज पिलर्स से हटाए गए विज्ञापन, 1500 का लगाया जुर्माना


भिलाई नगर । नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए प्रचार सामग्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17, सुपेला के घड़ी चौक से चंद्रा मौर्या तक ओवर ब्रिज के पिलर्स पर केंद्रित थी। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को हटाने का अभियान चलाया गया।

ओवर ब्रिज के पिलर्स पर लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के सभी अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया गया, जिससे सार्वजनिक सौंदर्य और यातायात सुरक्षा में सुधार हुआ। अवैध विज्ञापन लगाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। कुल चालानी कार्यवाही 1500 रुपए का किया गया है। जिसमें इंटीरियल पोस्टर्स रमन सिंह से 500 रुपए, सुधीर एक्सरे से 1000 रुपए चालानी कार्यवाही की गई है।

संबंधित प्रतिष्ठानों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध बैनर, पोस्टर या होर्डिंग का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने में स्वच्छता विभाग एवं राजस्व टीम का विशेष योगदान है। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसून तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, क्रिस्टोफर पॉल एवं जी प्रमोद उपस्थित रहे।
