मां ज्वेलर्स समेत 4 चोरी केस सुलझे, 4.24 लाख के जेवर और 26 हजार नकद बरामद, 4 आरोपी पकड़े गए

मां ज्वेलर्स समेत 4 चोरी केस सुलझे, 4.24 लाख के जेवर और 26 हजार नकद बरामद, 4 आरोपी पकड़े गए

बिलासपुर। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने मां ज्वेलर्स, आजाद चौक, सनसिटी मंगला समेत चार बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उर्फ शिवा सूर्यवंशी (20), राहुल सूर्यवंशी (19), आदित्य सूर्यवंशी (19) और नंद कुमार केवट (19) शामिल हैं। चारों आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कुल कीमत करीब ₹4.24 लाख है, बरामद किए हैं। इसके अलावा ₹26 हजार नकद भी जब्त किया गया है।