महज 1 साल 9 महीने की वेदा सरफरे ने रचा इतिहास, 100 मीटर तैरकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

महज 1 साल 9 महीने की वेदा सरफरे ने रचा इतिहास, 100 मीटर तैरकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

नई दिल्ली. भारत की नन्ही तैराक वेदा सरफरे ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो अनुभवी तैराकों के लिए भी आसान नहीं होती. सिर्फ 1 साल 9 महीने 10 दिन की उम्र में वेदा ने 100 मीटर तैरकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली. इतनी कम उम्र में यह दूरी तय करने वाली वे देश की सबसे छोटी तैराक बन गई हैं.

वेदा ने तैराकी की शुरुआत नौ महीने की उम्र में की थी. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें तैराकी का शौक अपने भाई की स्विमिंग क्लास देखकर लगा. इसके बाद कोच महेश मिल्के और उनकी पत्नी गौरी मिल्के ने उनका प्रशिक्षण शुरू किया. करीब 11 महीने तक वेदा को संतुलन, सांस नियंत्रण और सहनशक्ति की बुनियादी ट्रेनिंग दी गई. यही तैयारी उनके कारनामे की नींव बनी.

रिकॉर्ड के लिए भेजे गए दस्तावेजों के मुताबिक वेदा ने रत्नागिरी नगर स्विमिंग पूल में चार लैप लगाते हुए 25×22 मीटर के पूल में 100 मीटर की दूरी पूरी की. यह पूरा सफर उन्होंने 10 मिनट 8 सेकंड में पूरा किया. उनके इंस्टाग्राम पेज पर ट्रेनिंग के कई वीडियो मौजूद हैं और वहीं इस रिकॉर्ड की जानकारी भी साझा की गई है. इतनी छोटी उम्र में यह प्रदर्शन सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि वेदा की अद्भुत क्षमता और माता-पिता व कोचों की मेहनत का नतीजा है.