SIR के लिए आवश्यक होने पर ही मतदाताओं से नवीन फोटो लिये जाएंगे, सभी मतदाताओं को फोटो देने की आवश्यकता नहीं है

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में पुनरीक्षण का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित कराया जा रहा है।

जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बूथ लेवल अधिकारी द्वारा 04 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं से विधिवत् भरा हुआ गणना पत्रक प्राप्त किया जाएगा।

बूथ लेवल अधिकारी द्वारा वितरित गणना पत्रक में यदि मतदाता अपने फोटो से संतुष्ट नहीं है या फोटो धुंधला है अथवा अस्पष्ट है, ऐसी स्थिति में मतदाता चाहे तो अपना नवीन फोटो उपलब्ध होने पर बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करा सकेगा। बूथ लेवल अधिकारी भी डायरेक्ट बीएलओ एप के माध्यम से फोटो खींचकर अपलोड करेगा। समस्त बीएलओ आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता पूर्वक आवश्यक होने पर ही मतदाताओं से फोटोग्राफ लेकर गणना पत्रक भराने का कार्य सम्पादित करें।
