दुर्ग यातायात पुलिस ने बस यूनियन से की बैठक, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती

दुर्ग यातायात पुलिस ने बस यूनियन से की बैठक, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग ने शुक्रवार को नेहरू नगर स्थित यातायात कार्यालय में बस यूनियन के पदाधिकारियों, बस मालिकों और चालकों की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी (यातायात) सुश्री मिश्रा ने की। मुख्य उद्देश्य था सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना, यातायात अनुशासन का पालन सुनिश्चित करना और बस संचालन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना।  

बैठक में एएसपी मिश्रा ने साफ कहा कि किसी भी चालक को नशे की हालत में वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी। बस यूनियन अपने चालकों की जांच कर ही वाहन संचालन शुरू करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अब सर्विस रोड या रॉन्ग साइड से बसें चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी।  उन्होंने कहा कि बिना परमिट या दस्तावेजों के बस संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों के खिलाफ जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑटो चालकों को भी निर्देश दिए गए कि वे मुख्य सड़कों पर वाहन खड़ा न करें और यात्रियों को केवल निर्धारित स्टैंड या किनारे पर ही चढ़ाएं–उतारें।  एएसपी मिश्रा ने चालकों से कहा कि वे गति सीमा, ट्रैफिक सिग्नल, लेन अनुशासन और नो पार्किंग नियमों का पालन करें।

उन्होंने बताया कि दुर्ग यातायात पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है। शहर में रोजाना चेकिंग टीमें तैनात की जा रही हैं, चालकों की काउंसलिंग और स्कूल–कॉलेजों में ट्रैफिक वर्कशॉप भी आयोजित हो रहे हैं।  उन्होंने कहा, “यातायात अनुशासन सिर्फ नियमों का पालन नहीं, बल्कि जनसुरक्षा की जिम्मेदारी है। हर नागरिक यदि अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाए, तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।”  सार्वजनिक अपील: यातायात पुलिस दुर्ग ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और सड़क पर अनुशासन व जिम्मेदारी बनाए रखें।