बस्तर में बड़ी सफलता: 200 नक्सलियों ने सीएम विष्णुदेव के सामने करेंगे आत्मसमर्पण, प्रवक्ता रूपेश समेत कई हार्डकोर कैडर शामिल

बस्तर में बड़ी सफलता: 200 नक्सलियों ने सीएम विष्णुदेव के सामने करेंगे आत्मसमर्पण, प्रवक्ता रूपेश समेत कई हार्डकोर कैडर शामिल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और लगातार सशक्त रणनीतिक प्रयासों का बड़ा असर अब दिखने लगा है। शुक्रवार को बस्तर के दण्डकारण्य क्षेत्र से जुड़े करीब 200 माओवादी कैडर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के सामने आत्मसमर्पण करेंगे। आत्मसमर्पण करने वालों में कई सीनियर और हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। इनमें नक्सल संगठन के प्रवक्ता रूपेश भी हैं, जिन्होंने अपने 120 साथियों के साथ हथियार डालेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, रूपेश ने करीब छह महीने पहले ही शांति वार्ता की इच्छा जताई थी। उन्होंने अपने साथियों को समझाया था कि बाहर से आने वाले नक्सली उनके क्षेत्र के युवाओं का केवल इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि जान बचाने के वक्त वही उन्हें आगे कर देते हैं। रूपेश की बातों से प्रभावित होकर 120 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया। गुरुवार देर रात सभी नक्सली इंद्रावती नदी पार कर बीजापुर की सीमा में पहुंचे और फिर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जगदलपुर आ गए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने और सम्मानजनक जीवन देने के लिए हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम बस्तर में शांति स्थापना की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।