काम की खबर: आज से यूपीआई पेमेंट से लेकर बैलेंस चेक करने तक कई नियमों में अहम बदलाव

काम की खबर: आज से यूपीआई पेमेंट से लेकर बैलेंस चेक करने तक कई नियमों में अहम बदलाव

नई दिल्ली। अगस्त माह की आज पहली तारीख है। आज से यूपीआई पेमेंट, ऑटो पे लेनदेन, बैंक बैलेंस चेक करना सहित कई नियमों में अहम बदलाव किए गए। चलिए जाते हैं किसमें क्या बदलाव हुआ है। 

रकम प्राप्त करने वाले का नाम  दिखेगा रुपए भेजते समय
अब से पैसे भेजते समय हमेशा रकम प्राप्त करने वाले का नाम दिखाई देगा। इससे गलत भुगतान नहीं होगी।

बैंकिंग संशोधन कानून 
आज से लागू होंगे बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 के प्रमुख प्रावधान। बैंक प्रशासन को बेहतर बनाना व जमाकर्ताओं और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना संशोधित कानून का उद्देश्य है। सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा में सुधार करना और सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाना है। अब सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले शेयरों, ब्याज और बॉन्ड राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की मंजूरी होगी।

सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे बैलेंस
आज से एक दिन में केवल 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे और बैंक खातों की सूची सिर्फ 25 बार।

ऑटोपे लेनदेन का समय भी बदला
म्यूचुअल फंड एसआईपी, किस्त, और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बार-बार होने वाले यूपीआई ऑटोपे लेनदेन अब समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद होगा। आपका यूपीआई भुगतान असफल हो जाता है तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ 3 मौके मिलेंगे। हर कोशिश के बीच 90 सेकंड का इंतजार करना होगा।

मार्केट रेपो और ट्राई पार्टी रेपो परिचालनों के लिए नए कारोबारी घंटे
मार्केट रेपो और ट्राई पार्टी रेपो परिचालनों के लिए कारोबारी समय एक घंटे बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिए जाएंगे। नया समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

2 हजार रुपये से अधिक की UPI ट्रांजैक्शन पर अब कोई GST नहीं
2 हजार रुपये से अधिक की UPI ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में  33.50 रुपये की कमी की गई है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में 1 अगस्त से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपये हो जाएगी, जिसकी मौजूदा कीमत 1665.00 रुपये है।

7 अगस्त से लागू होगा 25% अमेरिकी टैरिफ 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत से किए जाने वाले आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश अब 7 अगस्त से लागू होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने देर रात यह आदेश जारी किया। इससे पहले अमेरिकी टैरिफ आज (1 अगस्त) से प्रभावी होना था। इसी के साथ भारत से अमेरिका निर्यात किए जाने वाले अधिकतर उत्पादों का वहां महंगा होना तय है। माना जा रहा है कि इससे भारतीय निर्यातकों को झटका लग सकता है, क्योंकि अमेरिका भारतीय उत्पादों का बड़ा खरीदार है और अगर भारत से भेजे जाने वाले सामान पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ जाता है तो वहां नागरिक भारतीय उत्पादों की जगह दूसरे देशों से कम टैरिफ दर पर आने वाले सामान को तरजीह दे सकते हैं।