बस पर पहाड़ गिरने से 18 की मौत, कई अभी भी लापता

बस पर पहाड़ गिरने से 18 की मौत, कई अभी भी लापता

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सोमवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। झंडूता उपमंडल के बरठीं इलाके में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से एक चलती बस उसकी चपेट में आ गई। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी। शाम करीब 6:30 बजे के आसपास जैसे ही बस भल्लू पुल के पास पहुंची, ऊपर से भारी मलबा और पत्थर गिर पड़े, जिससे बस पूरी तरह दब गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन मलबे का भार इतना था कि कई यात्रियों को निकालना मुश्किल हो गया।

स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है। अब तक मलबे से कई शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहत कार्य लगातार जारी है और मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है। हालांकि, इलाके में लगातार बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिससे पहाड़ी कमजोर हो गई थी। प्रशासन ने मौसम खराब रहने की स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।