ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां और बच्ची की मौत, पति बाल-बाल बचा

दुर्ग। शहर के गया नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतका माया साहू (28 वर्ष) अपने पति मनीष साहू (30 वर्ष) और बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बच्ची सड़क पर गिरकर ट्रॉली के नीचे आ गईं। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रॉली को तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दुर्गा यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास हमेशा जाम की स्थिति रहती है, जिससे वाहनों की गति नियंत्रण में नहीं रहती। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
परिजनों ने बताया कि महिला की बच्ची का जन्मदिन कुछ दिन पहले ही मनाया गया था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।