बालिका छात्रावास में घुसकर अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर। निरामय आरोग्य संस्थान रायपुर द्वारा संचालित बालिका छात्रावास बखरुपारा में दीवार कूदकर अंदर घुसने और छात्राओं के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम किशन विश्वकर्मा उर्फ राहुल, उम्र 33 वर्ष, निवासी पखांजूर, जिला कांकेर है। आरोपी को तकनीकी सहायता और CCTV फुटेज के आधार पर काना गांव एडका रोड से गिरफ्तार किया गया।
छात्रावास अधीक्षिका ललिता राठौर की लिखित शिकायत पर थाना नारायणपुर में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि एक बाहरी व्यक्ति दिन और रात दोनों समय दीवार कूदकर परिसर में घुस आता है और छात्राओं एवं महिला स्टाफ के सामने अश्लील हरकत करता है।
शिकायत मिलते ही एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया के निर्देश पर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने CCTV फुटेज और हुलिये के आधार पर आरोपी की पहचान की और 07 अक्टूबर को एड़का रोड, बखरुपारा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। बाद में कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष कराई गई शिनाख्ती परेड में भी उसकी पहचान छात्राओं ने कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।