नारायणपुर में नक्सलियों का हमला: मोबाइल टावर में आगजनी, विकास कार्यों को रोकने की कोशिश
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने जिओ मोबाइल टावर में आग लगा दी। जनरेटर क्षतिग्रस्त, लेकिन विद्युत आपूर्ति के कारण सेवा जारी। पुलिस और ITBP ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने विकास विरोधी मानसिकता का परिचय देते हुए आम जनता की सुविधा से जुड़े कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की है। थाना छोटेडोंगर अंतर्गत ग्राम मडोनार में रविवार रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच अज्ञात माओवादियों द्वारा जिओ मोबाइल टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इस हमले में टावर का जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया है।
हालांकि, बिजली आपूर्ति चालू होने की वजह से मोबाइल टावर की सेवा अब भी चालू है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंच गई और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नक्सली लगातार संचार और विकास के साधनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ताकि स्थानीय जनता मुख्यधारा से जुड़ न सके। इससे पहले भी नक्सली क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्कूल भवन और मोबाइल नेटवर्क को बाधित करने की कोशिश कर चुके हैं। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।