दुर्ग पुलिस का नशे पर जबरदस्त वार, पंजाब से जुड़ी हेरोइन सप्लाई चेन का भंडाफोड़, 6 और तस्कर गिरफ्तार, अब तक 30 सलाखों के पीछे

दुर्ग। थाना मोहन नगर और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चिट्टा और हेरोइन तस्करों की पंजाब से चलने वाली आपराधिक सप्लाई चेन को ध्वस्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी संगठनबद्ध होकर योजना बना नशा खरीदी-बीचने का काम करते थे। व्हाट्सएप कॉल और ऑनलाइन भुगतान के जरिए वे आपस में संपर्क में रहते थे। ये तस्कर पंजाब से चोरी छिपे चिट्टा लाकर दुर्ग एवं भिलाई में बिक्री करते थे।इस बड़ी सफलता के तहत अभी तक कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें आज गिरफ्तार 6 आरोपियों से 4 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की गई है और न्यायालय की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से नशे की तस्करी पर जिला दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी और गति का स्पष्ट परिचय मिलता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अभियान विश्वास के अंतर्गत यह कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- जयदीप साहू, 29 वर्ष, संतोषी चौक जामुल
- दीपक गुप्ता, 35 वर्ष, न्यू खुर्सीपार
- सागर जायसवाल, 27 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल
- अजय शर्मा, 31 वर्ष, कुरूद थाना जामुल
- आकाश चौधरी, 26 वर्ष, कुरूद थाना जामुल
- अंकित वर्मा, 28 वर्ष, कुरूद थाना जामुल