नहीं रहे पत्रकार संतोष यादव

नहीं रहे पत्रकार संतोष यादव

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई 3 निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव का निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है। बताया जाता है कि 3 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें बीएम शाम अस्पताल सुपेला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हसमुख और मिलनसार संतोष यदव पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा से भी जुड़े थे। श्रीकृष्ण सेना सहित फुटबाल और अन्य गतिविधियों में भी वे सक्रिय रहे।