शराब के नशे में शिवनाथ नदी में कूदा युवक, SDRF जवानों ने बचाई जान

शराब के नशे में शिवनाथ नदी में कूदा युवक, SDRF जवानों ने बचाई जान

दुर्ग। दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के दौरान SDRF टीम ने साहस और तत्परता दिखाते हुए एक युवक की जान बचाई। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी के पास गुरुद्वारा का है।

जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर की देर रात लगभग 1:30 बजे SDRF के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने ब्रिज के ऊपर से किसी के गिरने की आवाज सुनी। मौके पर मौजूद जवान क्रमांक 290 विनय कुमार यादव, 63 गोपी पाटिल और नगर सेना के जवान डिव्हार देशमुख तुरंत मोटर बोट लेकर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक शराब के नशे में नदी में कूद गया था। जवानों ने बिना देर किए लाइव बाय और रोप की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला और पुलगांव पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

युवक की पहचान खुशवंत सिंह (27 वर्ष), निवासी कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, जामुल, भिलाई के रूप में हुई। करीब 10 मिनट में पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर SDRF ने एक बड़ी दुर्घटना टाल दी। इस दौरान किसी भी जवान को शारीरिक या मानसिक क्षति नहीं पहुंची। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने जवानों की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।