भिलाई-3 में सट्टा अड्डे पर पुलिस की रेड, सटोरिया गिरफ्तार

दुर्ग। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने भिलाई-3 क्षेत्र में सट्टा अड्डे पर दबिश देकर एक सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से नगद 1,220 रुपये और सट्टा पट्टी जब्त की है। मामला 15 सितंबर का है।
उप निरीक्षक लखन लाल साहू अपनी टीम के साथ टाउन भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार चौक उरला में सट्टा खेलवाने का काम हो रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेड की। पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग निकले, लेकिन सट्टा लिखने वाला आरोपी मौके से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम हिमांचल ठाकुर (25 वर्ष), निवासी महावीर चौक उरला, थाना पुरानी भिलाई है। उसके पास से 06 नग सट्टा पट्टी, नीली स्याही का डॉट पेन और नगद रकम 1,220 रुपये बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 352/2025 धारा 6, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।