19 सितंबर को दुर्ग में वीवीआईपी मूवमेंट: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट डायवर्जन

दुर्ग। 19 सितंबर को होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है। इस दिन भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और इन्हें डायवर्ट किया जाएगा। आम नागरिकों की सुविधा और जाम की स्थिति से बचाव के लिए बसों और यात्री वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।
दिनांक 19.09.2025 को दुर्ग जिले में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विशेष रूट डायवर्सन एवं पार्किंग योजना बनाई गई है। इस दौरान विभिन्न जिलों से आने वाले बसों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दुर्ग जिले से लगी सीमाओं से आने वाले बसों एवं यात्री वाहनों की पार्किंग निम्न स्थानों पर की जाएगी:-
- बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसों हेतु रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्किंग व्यवस्था एवं बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।
- धमधा नाका, बायपास मार्ग से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुँचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों हेतु ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- पाटन की ओर से आने वाली बसों हेतु समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इसके अतिरिक्त, इस अवधि में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए शहर की सीमाओं पर आवश्यक अवरोध एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर ई-रिक्शा एवं ऑटो की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस द्वारा उक्त व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं तथा निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।