ED का बड़ा एक्शन: सट्टेबाजी मामले में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को समन

ED का बड़ा एक्शन: सट्टेबाजी मामले में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को समन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को और युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। दोनों से यह पूछताछ होगी कि उनका 1xBet से क्या संबंध रहा और क्या उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार में कोई भूमिका निभाई। मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का नाम भी सामने आया है। उन्हें 24 सितंबर को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। यह कार्रवाई भारत सरकार के हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद और सख्त हो गई है। इस बिल के तहत ऑनलाइन बेटिंग एप्स जैसे ड्रीम-11, रमी, पोकर आदि पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी गेम्स को “स्किल गेम” माना था, लेकिन बेटिंग एप्स कभी भी भारत में लीगल नहीं रहे।

ईडी की जांच का फोकस 1xBet कंपनी पर है, जिस पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों की ठगी की है और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी भी की है। जबकि कंपनी का दावा है कि वह पिछले 18 सालों से वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जिसकी वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध है और जहां हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाया जा सकता है।