भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान: पॉलिटेक्निक छात्र विमल कुर्रे की दर्दनाक मौत

भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान: पॉलिटेक्निक छात्र विमल कुर्रे की दर्दनाक मौत

भिलाई। शहर के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर स्थित जिम गार्डन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 24 वर्षीय युवक विमल कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भिलाई के सेक्टर-2 निवासी था और पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमल अपनी बुलेट बाइक पर सवार था, तभी एक ट्रक कंटेनर के पीछे बाइक समेत घुस गया । इससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मरच्यूरी में भिजवाया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। फिलहाल, ट्रक कंटेनर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। परिवार में इस दुर्घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। विमल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और भविष्य में कुछ बड़ा करने का सपना देख रहा था। एक होनहार युवा की इस तरह हुई असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।