छत्तीसगढ़ में ‘मोन्था’ चक्रवात का असर शुरू, कई जिलों में बारिश के साथ बढ़ी ठंड

रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक बदले मौसम के कारण लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है। खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बस्तर संभाग में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग में भी अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि ‘मोन्था’ के चलते तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड धीरे-धीरे बढ़ सकती है। विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है।