हॉस्पिटल में घुसे अपराधी, इलाजरत कैदी की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पटना के पारस हॉस्पिटल में बड़ी वारदात! इलाज के लिए भर्ती हत्या आरोपी कैदी चंदन मिश्रा की अस्पताल के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

हॉस्पिटल में घुसे अपराधी, इलाजरत कैदी की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने शहर को दहला दिया। राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एक विचाराधीन कैदी की अस्पताल के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह क़रीब 4 बजे की है, जब 4 हथियारबंद अपराधी सेकंड फ्लोर तक पहुंच गए और सुरक्षा को धता बताते हुए मरीज चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं।

मृतक चंदन मिश्रा, बक्सर जिले का रहने वाला था और बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से बीमार चल रहा था और इलाज के लिए उसे पेरोल पर जेल से पारस हॉस्पिटल भेजा गया था। अस्पताल परिसर में इस तरह की बड़ी घटना से न सिर्फ पूरे पटना में सनसनी फैल गई है बल्कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। 

पटना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, अस्पताल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है, और अब इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

प्रमुख बिंदु:

  • बक्सर निवासी कैदी चंदन मिश्रा की अस्पताल के अंदर गोली मारकर हत्या

  • केसरी हत्याकांड में था आरोपी, पेरोल पर इलाज के लिए आया था

  • चार हथियारबंद हमलावर अस्पताल में घुसे, सीधे सेकंड फ्लोर पर पहुंचे

  • पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

  • पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच