छेड़खानी के आरोप में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, थाना घेरकर समर्थकों का हंगामा

छेड़खानी के आरोप में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, थाना घेरकर समर्थकों का हंगामा

महासमुंद। जिले के तुमगांव में शनिवार सुबह राजनीतिक सरगर्मी तब बढ़ गई जब नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के बाद समर्थकों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की और नगर बंद करा दिया।

अध्यक्ष की पत्नी ने बताया कि सुबह पुलिस बिना कोई स्पष्ट जानकारी दिए उन्हें जबरन थाने ले गई। पूछने पर पुलिस ने बताया कि एक महिला ने बलराम कांत साहू पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बलराम कांत साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 296, 74 और 75(2) के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। 

गौरतलब है कि बलराम कांत साहू ने हाल ही में 29 अगस्त को तुमगांव में अवैध शराब और देह व्यापार के धंधे को बंद कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी के बाद अब उनके खिलाफ मामला सामने आने से पूरे प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत और अवैध कारोबार की शिकायत, दोनों मामलों की जांच की जाएगी। फिलहाल नगर में तनाव का माहौल है।