म्यूल अकाउंट घोटाले में महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला

म्यूल अकाउंट घोटाले में महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस ने म्यूल अकाउंट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, शिवरीनारायण के एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलकर इन आरोपियों ने करीब 31 लाख 49 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद पटेल (कुम्हारी, जिला बलौदाबाजार), गौतम देवांगन (बिर्रा) और महिला आरोपी हेमलता साहू (रनपोटा गांव, जिला सक्ती) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मामूली कमीशन के लालच में तीनों ने अपने बैंक खाते खुलवाए और उन्हें म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल करने दिया। जांच में सामने आया कि इन खातों से ऑनलाइन ठगी की रकम का लेन-देन किया गया। समन्वय पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार किया। बता दें कि शिवरीनारायण थाने में अब तक 16 म्यूल अकाउंट के मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इनमें से अब तक 15 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।