चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर, रंजन पाठक गैंग का खात्मा, हथियार और गोला-बारूद बरामद
दिल्ली के रोहिणी में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए। रंजन पाठक गैंग के सदस्य बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार तड़के एक बड़ी सफलता मिली है। रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक रात करीब 2:20 बजे रंजन पाठक गैंग के चार सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए।

मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25 वर्ष), बिमलेश महतो (25 वर्ष), मनीष पाठक (33 वर्ष) और अमन ठाकुर (21 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें से तीन आरोपी सीतामढ़ी (बिहार) के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर करावल नगर, दिल्ली का निवासी था। पुलिस का कहना है कि गैंग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

इस सूचना पर दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सभी चारों ढेर हो गए। गैंग पर हत्या, लूट और सशस्त्र डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।