प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन से मदरसा और गौ औषधालय हटाया गया

जांजगीर। नगर पंचायत शिवरीनारायण के बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर वर्षों से संचालित मदरसा और गौ औषधालय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत ने उस सरकारी जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज यह कार्रवाई की गई। मौके पर ASP, SDM, SDOP, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। कई वर्षों से इस जमीन पर मदरसा और गौ औषधालय संचालित हो रहे थे। पिछले महीने मदरसा के लिए जमीन आवंटन का आवेदन तहसील कार्यालय में दिया गया था, जिसके बाद तहसीलदार ने सार्वजनिक सूचना जारी की थी।
इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय का घेराव किया था और शिवरीनारायण के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। प्रशासन ने तब बैठक कर तय किया कि सरकारी जमीन पर बने मदरसा और गौ औषधालय को हटाया जाएगा, ताकि प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो सके। आज की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जा हटाने का काम पूरा किया गया, और पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया। प्रशासन का कहना है कि आगे इस जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।