एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक 4.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक 4.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रायगढ़। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी रायगढ़ के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।  मामला ग्राम तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता से जुड़ा है।

गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि एनटीपीसी द्वारा उसकी जमीन और मकान का अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में उन्हें मुआवजा राशि तो मिल चुकी है, लेकिन पुनर्वास योजना के तहत उसके पुत्रों को लगभग 30 लाख रुपए मिलने थे। इसमें से 14 लाख रुपए मिल चुके थे और शेष 16 लाख रुपए दिलाने के लिए उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।  शिकायतकर्ता ने बताया कि दुबे पहले ही 50 हजार रुपए ले चुका था। बाकी 4.50 लाख रुपए की मांग पूरी करने के नाम पर जब उसने रकम ली, तभी एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।  आरोपी विजय दुबे के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।