महादेव पहाड़ी में नग्न अवस्था में पड़ी मिली शादीशुदा युवक और युवती की लाश

महादेव पहाड़ी में नग्न अवस्था में पड़ी मिली शादीशुदा युवक और युवती की लाश

डोंगरगांव। तिलाईरवार माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी में युवक का शव फाँसी में अर्धनग्न अवस्था में लटकते मिला है। वहीं युवती की लाश नीचे में नग्न अवस्था में पड़ी मिली है। दोनों को 3 दिनों पूर्व से लापता बताये जा रहे हैं। मामला तुमड़ी बोर्ड थाना चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक शव पुराने होने से सड़ने लगे थे। दोनों के ही लापता होने से परिजनों द्वारा डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट होने की बात सामने आई है। इस आधार पर ही दोनों ही युवक युवती के परिजन मौके पर पहुंचे थे। युवती (22 साल) पास के ही एक गांव की रहने वाली थी जबकि मृत युवक का नाम मनीष (27 साल) है जो बिजेभाठा का निवासी है। परिजनों द्वारा शिनाख्ति के बाद फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड ने भी गहन पड़ताल की है। विशेषज्ञों ने दोनों ही शवों को 3 दिन पूर्व के बता रहे हैं। पुलिस पंचनामा उपरांत दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन युवक के अर्धनग्न एवं युवती के भी नग्न अवस्था में लाश मिलने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।  सूचना मिलते ही एसपी मोहित गर्ग, सीएसपी राहुलदेव शर्मा एवं एएसपी पुष्पेंद्र नायक स्वयं ही घटनास्थल माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी पहुंचे थे। डोंगरगांव टीआई अवनीश श्रीवास सहित तुमड़ीबोड प्रभारी भी मौजूद थे। परिजनों सहित मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि युवक मनीष सिन्हा की शादी 4 माह पहले ही हुई है। वह गांव में च्वाईस सेंटर का संचालक बताया जा रहा है। वहीं 22 वर्षीय युवती को अविवाहित बताया गया है। युवती को किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका बताई जाती है। हालांकि दोनों के आपसी संबंधों को लेकर कोई खुलासा फिलहाल नही हुआ है।