100 किलो से अधिक गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीडी नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन “निश्चय” के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 100 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात पुलिस टीम शहर में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल के पास एक संदिग्ध Kia कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया।

तलाशी के दौरान कार की डिक्की और सीटों के नीचे से बड़े पैकेटों में गांजा मिला। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर रायपुर और आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
