भिलाई में 25 साल के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में रंजिश का शक

भिलाई में 25 साल के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में रंजिश का शक

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 25 साल के युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम विक्की उर्फ धीरज सरोज बताया जा रहा है। पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 30 अक्टूबर की सुबह करीब आठ बजे की है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। परिवार के मुताबिक, सुबह एक लड़की घर आई और धीरज को बुलाकर ले गई। कुछ देर बाद घरवालों को खबर मिली कि मोहल्ले में उसे पीटा जा रहा है। जब मां मौके पर पहुंचीं, तो धीरज खून से लथपथ पड़ा था।

मां ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले सूरज और सुधांशु ने उनके बेटे को मारा है। साथ ही बताया कि 15 दिन पहले उनकी बेटी को भी पड़ोसियों ने गायब कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल है।  खुर्सीपार पुलिस ने घर को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश—दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।