130 शीशी नशीली कफ सिरप समेत 2 युवक गिरफ्तार

130 शीशी नशीली कफ सिरप समेत 2 युवक गिरफ्तार

दुर्ग। जिले की पुलगांव पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 130 शीशी प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पीसेगांव बांथा तालाब रोड पर जुपीटर और एक्टिवा वाहन में नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान वासु चंद्राकर उर्फ गोलू (नटराज मूर्ति के पास, बैगा पारा, दुर्ग) और संजय तिवारी उर्फ सोनू (गया नगर, मानस मंदिर के पास, दुर्ग) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान संजय तिवारी के कब्जे से 70 शीशी (7 लीटर) कोडीन सिरप, 2000 रुपए नकद और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं वासु चंद्राकर के पास से 60 शीशी (6 लीटर) कोडीन सिरप, 1000 रुपए नकद और एक ओप्पो मोबाइल फोन मिला। दोनों के पास से दो वाहन भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने 130 शीशी कोडीन सिरप (13 लीटर), दो मोबाइल और दो वाहन जब्त किए हैं।