लॉस एंजिल्स में पुलिस फायरिंग: सड़क पर हथियर लहराने वाला सिख युवक गुरप्रीत सिंह की गोली लगने से मौत

लॉस एंजिल्स में पुलिस फायरिंग: सड़क पर हथियर लहराने वाला सिख युवक गुरप्रीत सिंह की गोली लगने से मौत

Sikh Youth Shot Dead By LA Police ; Playing Gatka On Road Assumed Threat |  America | अमेरिका में पंजाबी युवक को गोली मारी, VIDEO: सिख समुदाय बोला-  खंडे से गतका कर

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स से बड़ी खबर है। यहां सिख युवक गुरप्रीत सिंह की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। गुरप्रीत क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना के पास सड़क पर धारदार हथियार लहराते हुए लोगों को धमका रहा था।

लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, पुलिस ने गुरप्रीत को हथियार छोड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने आदेश मानने से इंकार कर दिया। इस दौरान वह सड़क पर गतका की तरह करतब दिखाता नजर आया। पुलिस के अनुसार, युवक ने बाद में एक कार में बैठकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर बोतलें भी फेंकी। फिगेरोआ और 12वीं स्ट्रीट के पास जब वह धारदार हथियार लेकर सीधे पुलिस की ओर बढ़ा, तभी पुलिस ने गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।