70 लाख रुपये के ईनामी 7 महिला माओवादी सहित 16 नक्सलियों ने डाले हथियार

70 लाख रुपये के ईनामी 7 महिला माओवादी सहित 16 नक्सलियों ने डाले हथियार

नारायणपुर। सुरक्षा बलों के लगातार दबाव और बढ़ते पुलिस कैंपों की वजह से एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में 70 लाख रुपये के इनामी 7 महिला नक्सलियों सहित कुल 16 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है।

इनमें पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 के डिप्टी कमांडर, सदस्य, उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम (डीवीसीएम), माड़ डिवीजन स्टाप टीम के एसीएम, कुतुल एलजीएस, जनताना सरकार और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पित माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद सभी को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस दौरान आईटीबीपी, बीएसएफ, पुलिस विभाग और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इंट्रोगेशन के दौरान सरेंडर नक्सलियों ने कई अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शीर्ष कैडर के माओवादी नेता ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं। वे जल, जंगल और जमीन के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं और समानता व न्याय के झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों को गुलाम बनाते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महिला नक्सलियों का संगठन में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से शोषण होता है। इस साल यानी 2025 में अब तक कुल 192 माओवादी सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पित प्रमुख नक्सलियों में शामिल हैं:

1- पोदिया मरकाम उर्फ रतन उर्फ फगनू  पिता सोमारू उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोल्लेवाया पंचायत किंरगेल थाना बंगापाल जिला बीजापुर छत्तीसगढ़। 
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 डिप्टी कमाण्डर 
ईनाम की राशि : 08 लाख

2- मनोज दुग्गा उर्फ संकेर उर्फ शंकर उर्फ भारत पिता स्व0 धनाजी उम्र 35 वर्ष जाति गोण्ड निवासी कुदुरपाल पंचायत गवाड़ी थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर  
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य  
ईनाम की राशि : 08 लाख

3- सुमित्रा उर्फ सन्नी कुर्साम पिता स्व0 बोजा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी $ पंचायत मनकेली थाना$ जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ 
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य  
ईनाम की राशि : 08 लाख

4- मड्डा कुंजाम उर्फ सोनारू पिता लखमू उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी टाडोम पंचायत थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर । 
धारित पद  : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख

5- रवि उर्फ गोपाल वड्डे पिता आयतूराम उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी छोटे परलनार / गदाडी पंचायत कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ 
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य
ईनाम की राशि : 08 लाख

6- कारे कोर्राम पिता बुधू उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी ओयंगेर पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ 
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 सदस्य 
ईनाम की राशि : 08 लाख

7- वनीला फरसा पिता स्व0 मोड्डी उम्र 35 वर्ष निवासी माडोडा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ 
धारित पद : पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-6 सदस्य 
ईनाम की राशि : 08 लाख

8- श्री गावडे उर्फ दिवाकर पिता स्व0 बैसाखू गावडे उम्र 45 वर्ष जाति गोण्ड निवासी कुर्सेबोडी पंचायत कडमें थाना दुर्गकोंदल जिला कांकेर  
धारित पद : उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम (डीवीसीएम) 
ईनाम की राशि : 08 लाख

9- बुधू उर्फ कमलेश उसेण्डी पिता सुक्कू उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोडेलियार मिचिंगपारा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़। 
धारित पद : माड़ डिवीजन स्टाप टीम एसीएम   
ईनाम की राशि : 05 लाख
10- सोमलो कश्यप उर्फ मनीषा पिता पीलू राम उम्र 23 वर्ष निवासी रेंगाबेड़ा पंचायत पोच्चोवाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ 
धारित पद : कुतुल एलजीएस सदस्य 
ईनाम की राशि : 01 लाख

11- नरसू वड्डे पिता जोगा उम्र 25 वर्ष जाति माडिया निवासी जटवर पंचायत घमण्डी थाना सोनपुर जिला नारायणपुर। 
धारित पद : घमण्डी पंचायत जनताना सरकार सदस्य   

12- सोनू जटी पिता अडवे उम्र 31 वर्ष जाति माडिया निवासी जटवर पंचायत घमण्डी थाना सोनपुर जिला नारायणपुर। 
धारित पद : घमण्डी पंचायत जनताना सरकार  

13- इरगू वड्डे पिता विज्जा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोड़पारा पंचायत गोमांगाल थाना ओरछा जिला नारायणपुर 
धारित पद : गूमरका पंचायत जनताना सरकार सदस्य 

14- बुधनी गोटा उर्फ रेश्मा पिता स्व0 फगलू उम्र 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर 
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य 

15- राजे गोटा उर्फ वनिता पिता कोसा उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर 
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य 

16- मासे गोटा उर्फ ललिता पिता महरू गोटा उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी अरवेल/ कुमुडआदी पंचायत जाटलूर थाना ओरछा जिला नारायणपुर 
धारित पद : गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य