शराबी ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारा चाकू, हालत गंभीर

शराबी ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारा चाकू, हालत गंभीर

बिलासपुर। दिवाली के दिन शराब के नशे में एक व्यक्ति ने खुद पर चाकू से हमला कर लिया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सरजू बगीचा निवासी मुकेश सारथी सिंधी कॉलोनी की एक किराना दुकान में काम करता है। सोमवार को दिवाली के दिन शराब पीकर घर लौटा तो उसकी पत्नी मंजू ने उसे डांटते हुए त्योहार के दिन शराब न पीने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। 

विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत मुकेश ने खुद की छाती और पेट पर चाकू से वार कर लिया। खून से लथपथ होकर वो जमीन पर गिर गया। परिजनों और पड़ोसियों की मदद से भाई दुर्गेश सारथी ने उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों ने बताया कि मुकेश लंबे समय से शराब पीने का आदी है। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह पता चल सके।