यूको बैंक कर्मियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ली शपथ, रैली निकाल सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी का दिया संदेश


भिलाई। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर देशभर में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को दुर्ग जिले में यूको बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रैली निकालते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ली और आम जनता को जागरूक भी किया।

यूको बैंक भिलाई सेक्टर-1, सिविक सेंटर, नेहरू नगर, कोहका, मरोदा, चरोदा, सिरसा, दुर्ग आदि शाखाओं के ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों ने ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली। सभी सेक्टर-1 में एकत्रित हुए जहां से लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने रैली निकालते हुए सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सेक्टर-1 ब्रांच के चीफ मैनेजर सुभाष कुमार, आईएलएच स्वागतम दास, सौम्या रंजन ब्रांच हेड सिविक सेंटर, विवेक आनंद ब्रांच हेड चरोदा, अमित कुमार साहू ब्रांच हेड ट्रई जंक्शन, विकास कुमार ब्रांच हेड बीआईटी दुर्ग, प्रीति ब्रांच हेड शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग, जयारधन होता ब्रांच हेड मरोदा, सुधीर ब्रांच हेड नेहरू नगर, विजय ब्रांच हेड कोहका, प्रतीक ब्रांच हेड सिरसा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

सुरक्षा को लेकर सामूहिक जिम्मवारी हर किसी को समझनी होगी- सुभाष कुमार
सेक्टर-1 ब्रांच के चीफ मैनेजर सुभाष कुमार ने कहा कि जनता का भरोसा कायम रखना बैंककर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के दौरान कर्मचारियों को नैतिक मूल्यों, जवाबदेही और सेवा भावना को प्राथमिकता देने का संकल्प दिलाया गया। इसके साथ ही ग्राहकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले की सूचना तुरंत बैंक प्रबंधन को दें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजन का थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है। सुविधा और सुरक्षा को लेकर सामूहिक जिम्मवारी हर किसी को समझनी होगी। जो जहां हैं वहीं अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करें।
