डीएमएफ घोटाला: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, रायपुर-दुर्ग समेत 12 ठिकानों पर एक साथ छापा

डीएमएफ घोटाला: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, रायपुर-दुर्ग समेत 12 ठिकानों पर एक साथ छापा

रायपुर। कांग्रेस शासनकाल में हुए बहुचर्चित डीएमएफ (District Mineral Foundation) घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कुरूद में कुल 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 ठिकाने पर जांच टीम पहुंची है। इनमें ज्यादातर सरकारी सप्लायर और कारोबारी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार नांदगांव के कुछ प्रमुख कारोबारियों के नाम इस कार्रवाई में सामने आए हैं, जिनमें नाहटा, भंसाली और अग्रवाल परिवार के नाम बताए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईडी (ED) की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने धारा 120B और 420 के तहत केस दर्ज किया है। जांच में यह पाया गया कि डीएमएफ कोरबा फंड के अंतर्गत अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बड़ियां हुईं।

रिपोर्ट के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया में शामिल लोगों को अवैध लाभ पहुंचाया गया। ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि कारोबारी संजय शिंदे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, ऋषभ सोनी समेत बिचौलियों मनोज कुमार द्विवेदी, रवि शर्मा, पियूष सोनी, पियूष साहू, अब्दुल और शेखर ने मिलकर सरकारी फंड से भारी रकम कमाई। जांच एजेंसी ने संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जब्त किए हैं। कार्रवाई अभी जारी है।