भिलाई के इस सरकारी स्कूल में छात्राें के बीच चाकूबाजी

भिलाई। भिलाई के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच हुए चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी है। इस खुनी संघर्ष ने कई सवाल खड़ी कर दी है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद के बाद एक छात्र पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल छात्र को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही वैशाली नगर मौके पर पहुंची। अपराध दर्ज करते हुए आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है।